छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता पंकज सिंह पर एफआईआर दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला……
रात में कार्यकर्ता के रिश्तेदार को देखने पहुंचे कांग्रेस नेता ने जांच में देरी होने पर रेडियोलाजी विभाग के कर्मचारी की पिटाई कर दी।
बिलासपुर। रात में कार्यकर्ता के रिश्तेदार को देखने पहुंचे कांग्रेस नेता ने जांच में देरी होने पर रेडियोलाजी विभाग के कर्मचारी की पिटाई कर दी। इसके बाद रेडियोलॉजी विभाग के कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया। पीड़ित कर्मचारी ने इसकी जानकारी सिम्स के अधिकारियों को दी। साथ ही मामले की शिकायत कोतवाली थाने में भी की। इस पर मंगलवार की देर रात कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस नेता के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
शनिवार की रात मसानगंज निवासी मरीज को सिम्स में भर्ती कराया गया था। देर रात मेडिसीन विभाग के डॉक्टर ने जांच के बाद एमआइआर कराने की सलाह दी। इस पर स्वजन मरीज को लेकर मेडिसीन विभाग पहुंचे। वहां टेक्नीशियन तुलांचद टांडे ड्यूटी पर थे। उन्होंने मरीज के स्वजन को मशीन चालू होने तक इंतजार करने के लिए कहा।
इसके बाद तकनीकि गड़बड़ी होने की जानकारी देकर टेक्नीशियन ने थोड़ा समय लगने की बात कही। इसी बीच मरीज के स्वजन फोन कर इसकी जानकारी कांग्रेस नेता पंकज सिंह को दी। इस पर पंकज सिंह देर रात सिम्स पहुंच गया। उसने रेडियोलॉजी विभाग के टेक्नीशियन से विवाद किया। साथ ही उसने कर्मचारी को गलियारे में ले जाकर हाथपाई की। कर्मचारी के साथ हुई घटना के बाद सोमवार को कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया। साथ ही पीड़ित ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की। इस पर कोतवाली पुलिस ने मामले में देर रात जांच शुरू कर दी है।
मंगलवार की देर रात सीएसपी स्नेहिल साहू देर रात सिम्स पहुंचीं। उन्होंने नाइट ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी से घटना की जानकारी ली है। देर रात पीड़ित से पूछताछ के बाद सीएसपी वापस कोतवाली थाने पहुंचीं। इसके बाद उन्होंने थाने में पुलिसकर्मियों को मामले के संबंध में दिशा निर्देश दिया है।