December 24, 2024

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने राज्य से विशेष टीम सरगुजा संभाग भेजे जाने के दिए निर्देश….

0

सूरजपुर समेत सरगुजा संभाग के कुछ अन्य इलाकों में बच्चों में फ्लू फैलने की खबर पर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने गंभीरता से लेते हुए राज्य से विशेष टीम सरगुजा रवाना करने के निर्देश जारी किए हैं।

ts-singh-deo-baba-e1627459800513

रायपुर।सूरजपुर समेत सरगुजा संभाग के कुछ अन्य इलाकों में बच्चों में फ्लू फैलने की खबर पर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने गंभीरता से लेते हुए राज्य से विशेष टीम सरगुजा रवाना करने के निर्देश जारी किए हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने संभाग के सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर, जशपुर और सूरजपुर सीएमएचओ से बात कर जानकारी ले उन्हें आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री टीएससी देव ने कहा
राजधानी से केंद्रीय टीम भेजी जा रही है, यह टीम संभाग में आवश्यक सहयोग करेगी। साथ ही ट्रेसिंग का काम भी चलाने का निर्देश दिया गया है ताकि पता चल सके कि फ्लू आया किधर से, उत्तर प्रदेश की सरहद वाले इलाके से भी खबर आई है। कोरिया में भी बच्चों के बड़ी संख्या में फ्लू से प्रभावित होने की खबरें सामने आ रही है। हालांकि सूरजपुर के मुकाबले कोरिया में हालात इस मायने में चिंताजनक है की संख्या के अनुपात में व्यवस्था को लेकर लगातार शिकायतें आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed