5 लाख के इनामी नक्सली कमांडर और 2 लाख की इनामी कमांडर की पत्नी ने लाल आतंक रास्ता छोड़ मुख्यधारा में प्रवेश किया
पूना नर्कोम अभियान को मिली बड़ी सफलता, हार्डकोर नक्सली दंपति ने किया आत्मसमर्पण 5 लाख का ईनामी केरलापाल एलओएस कमांडर मड़कम आयता व 2 लाख की ईनामी डिप्टी कमांडर पदाम पोज्जे ने एसपी सुनील शर्मा के सामने किया
संवाददाता विजय पचौरी
सुकमा।पूना नर्कोम अभियान को मिली बड़ी सफलता, हार्डकोर नक्सली दंपति ने किया आत्मसमर्पण 5 लाख का ईनामी केरलापाल एलओएस कमांडर मड़कम आयता व 2 लाख की ईनामी डिप्टी कमांडर पदाम पोज्जे ने एसपी सुनील शर्मा के सामने किया आत्मसमर्पण एलओएस कमांडर मड़कम आयता पिछले 17 वर्ष से नक्सल संघठन में कर रहा था काम वही डिप्टी कमांडर पदाम पोज्जे पिछले 9 साल से संघठन में कर रही थी कार्य दोनों नक्सली आईईडी ब्लास्ट, पुलिस पार्टी पर फायरिंग व बड़ेशेट्टी स्थित स्वास्थ्य केंद्र में तोड़फोड़ करने की घटना सहित कई बड़े घटनाओं में रहें हैं
शामिल एसपी सुनील शर्मा ने कहा कि नक्सलियों से मेरी यह अपील हैं कि हिंसा का रास्ता छोड़े और मुख्य धारा में जुड़ने के लिए आत्मसमर्पण करने आगे आए वही समर्पण करने आए नक्सलियों को दस दस हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी गई है