प्रदेश के 4 निरीक्षको का DGP ने किया तबादला, वैभव को रायपुर लाइन की जिम्मेदार
रायपुर। निरीक्षक से डीएसपी के पदों पर प्रमोट हुए 4 रक्षित निरीक्षकों को पुलिस महकमें के अधिकारियों (DGP) ने अब नई जिम्मेदारी दी है।
रायपुर। निरीक्षक से डीएसपी के पदों पर प्रमोट हुए 4 रक्षित निरीक्षकों को पुलिस महकमें के अधिकारियों (DGP) ने अब नई जिम्मेदारी दी है। डीएसपी पदों पर प्रमोट हुए अफसरों को जिम्मेदारी देने के साथ रिक्त स्थानों पर नए निरीक्षकों को पदस्थ किया है।
सोमवार को DGP डीएम अवस्थी ने चार रक्षित निरीक्षकों को नई जिम्मेदारी दी है। रायपुर पुलिस लाइन की जिम्मेदारी डीजीपी अवस्थी ने वैभव मिश्रा को दी है। रायपुर के अलावा दुर्ग, कोरबा व जांजगीर में नए रक्षित निरीक्षक को नियुक्ति किया गया है। दुर्ग की जिम्मेदारी रमेश चंद्रा को, कोरबा की जिम्मेदारी अनथ राम पैकरा को और जांजगीर की जिम्मेदारी प्रदीप जोशी को DGP अवस्थी ने दी है।