आदिवासी समाज की 9 सूत्रीय मांग, NH 53 पर किया चक्काजाम, प्रशासन और पुलिस की टीम मौजूद
आदिवासी समाज के लोगों ने 9 सूत्रीय मांग को लेकर आज चक्का जाम किया है। एनएच 53 पर लहरौद पडाव के पास चक्का जाम किया।
महासमुंद। आदिवासी समाज के लोगों ने 9 सूत्रीय मांग को लेकर आज चक्का जाम किया है। एनएच 53 पर लहरौद पडाव के पास चक्का जाम किया।
आदिवासी समाज की प्रमुख मांग है कि आल्हाराम बरिहा के आरोपियों की गिरफ्तारी ग्राम कोकोभाठा बडादेव ढाना को तोड़फोड़ करने वाले के खिलाफ कार्यवाही की जाए।
ग्राम खपराखोल के आदिवासियों के जमीन को फर्जी तरीके से अपने नाम पे खरीदने वालों के खिलाफ कार्यवाही हो। मौके पर प्रशासन व पुलिस प्रशासन मौजूद ।