पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा व्यस्तम स्थानों एवं क्षेत्रों का लगातार किया जा रहा है भ्रमण
पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल द्वारा लगातार शहर के व्यस्तम एवं भीड़ – भाड़ वाले स्थानों एवं क्षेत्रों का भ्रमण किया गया।
रायपुर।पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल द्वारा लगातार शहर के व्यस्तम एवं भीड़ – भाड़ वाले स्थानों एवं क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। इसी तारतम्य में आज पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कटोरा तालाब, टैगोर नगर, रिंग रोड, फुंडर, धरमपुरा, टेमरी, सेरीखेड़ी, तेलीबांधा चौक एवं मरीन ड्राइव का भ्रमण किया गया।
भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा यातायात व्यवस्था की जानकारी लेने के साथ ही उक्त स्थानों व क्षेत्रों के संबंध में अन्य आवश्यक जानकारियां लेकर यातायात पुलिस व थाना प्रभारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया तथा वयस्तत्म समय में पुलिस की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए गए भ्रमण के दौरान उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल व नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन नसर सिद्दकी भी उपस्थित थे।