राजधानी रायपुर में बिना गाजे-बाजे से विसर्जित की जाएगी गणेश प्रतिमा, विसर्जन के वक्त DJ और धुमाल बजाने की नहीं मिली अनुमति….
एसपी प्रशांत अग्रवाल ने शहर के व्यस्तम एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं क्षेत्रों का भ्रमण किया।
रायपुर।कोरोना का खतरा अभी पूरे तरह से टला नहीं है। जिसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार गणेश विसर्जन के मद्देनजर शहर के समस्त DJ और धुमाल संचालकों की बैठक आहूत की गई। बैठक में गणेश विसर्जन के लिए कलेक्टर और जिला दण्डाधिकारी रायपुर द्वारा जारी आदेश एवं निर्देशों के पालन करने के संबंध में अवगत कराया गया, जिसके अनुसार मूर्ति विसर्जन के समय मार्ग में किसी भी प्रकार के डी.जे., धुमाल या वाद्य यंत्र बजाने की अनुमति नहीं दी गई।
इसके साथ ही मूर्ति विसर्जन के लिए एक से अधिक वाहन का उपयोग करने की भी अनुमति नहीं दी गई है। इसके अलावा सामान्य दिनों में निर्धारित समय और ध्वनि सीमा के भीतर ही डी.जे. एवं धुमाल बजाने के निर्देश देने दिए गए। साथ ही अनुविभागीय अधिकारी रायपुर प्रणव सिंह द्वारा संचालकों को माननीय उच्चतम न्यायालय और जिला कलेक्टर रायपुर द्वारा जारी निर्देशों से भी अवगत कराया गया। समस्त डी.जे. और धुमाल संचालकों द्वारा निर्देशों का पालन करने पर सहमति जाहिर की गई।
एसपी ने व्यस्तम स्थानों का किया भ्रमण
एसपी प्रशांत अग्रवाल ने शहर के व्यस्तम एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने अनुपम नगर चौक , लोधीपारा चौक , बस स्टैण्ड, जयस्तंभचौक, फूल चौक,आमापारा तिराहा, rkc तिराहा ,लाखेनगर चैक, पुरानी बस्ती , धरना स्थल और कालीबाड़ी चौक का भ्रमण किया।