21 सितंबर तक राहुल गांधी आ सकते हैं राजधानी
प्रदेश में राजनीतिक उठा-पटक के बीच अभी-अभी सत्ता के गलियारे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
रायपुर। प्रदेश में राजनीतिक उठा-पटक के बीच अभी-अभी सत्ता के गलियारे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी 21 सितंबर तक राजधानी रायपुर आ सकते हैं। ऐसी खबरें है कि वे छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान बस्तर दौरे पर भी जा सकते हैं।
उनके दौरे को देखते हुए बस्तर में तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। जिसके जिम्मेदारी आबकारी मंत्री कवासी लखमा को दी गई है। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब दिल्ली दौरे से लौटे थे तो उन्होंने स्वयं कहा था कि उन्होंने राहुल गांधी से छत्तीसगढ़ दौरे का आग्रह किया था। वे विकास कार्यों को देखने प्रदेश का दौरा कर सकते हैं।
राहुल गांधी के संभावित दौरे को लेकर प्रदेश में एकबार फिर से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। सूत्रों से ऐसी खबरें भी आ रही है कि 27 विधायक रायपुर के एक फाइव स्टार होटल में एकत्रित हुए हैं। ऐसी भी जानकारी है कि ये नेता राहुल गांधी के दौरे से पहले दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं। हालांकि यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है कि ये नेता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खेमें के हैं या फिर स्वास्थ्य मंत्री टीएस देव के
बता दें कि प्रदेश में पिछले एक महीने से ‘2.5 साल के फॉर्मूले’ के मुद्दे पर राजनीतिक खींचतान मची हुई है। हालांकि पार्टी की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के बीच चल रही इस तनातनी को खत्म करने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने टीएस देव और भूपेश बघेल दोनों को बुलाया था और दोनों के बीच की फैली कलह खत्म को करने के लिए व्यक्तिगत रूप से बैठकें की थीं। राहुल गांधी ने नेताओं से वादा किया था कि वह राज्य का दौरा करेंगे और विकास कार्यों को देखेंगे।