प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर रमन सिंह ने खड़े किये सवाल, कहा- कांग्रेस के राज में अपराधियों को मिला संरक्षण
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किये है.
रायपुर : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किये है. रमन सिंह ने ट्वीट के माध्यम से एनसीआरबी की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को जंगलराज बना दिया है।
डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट में लिखा कि राहुल गांधी जी कांग्रेस की पूरी बारात आपको प्रदेश का विकास देखने का न्यौता देने गई थी. देखिये! कैसे छत्तीसगढ़ को @bhupeshbaghel ने जंगलराज बना दिया है. हत्या, डकैती और बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. अपराधियों को सरंक्षण मिला हुआ है. यही विकास हुआ है बस.