Raipur: ज्वेलरी शॉप में सेंधमारी, ले उड़े 2 लाख से अधिक के जेवर…..ऐसे हुए दुकान के अंदर दाखिल
राजधानी रायपुर (Raipur) के डूमरतराई में एक ज्वेलरी शॉप पर चोरों ने सेंधमारी की है.
रायपुर. राजधानी रायपुर के डूमरतराई में एक ज्वेलरी शॉप पर चोरों ने सेंधमारी की है. अज्ञात लुटेरों ने 2 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर पर हाथ साफ कर दिया है. दुकान के साइड की दीवार पर ग्रिल से सुराख बनाकर शॉप के अंदर दाखिल हुए और आराम से चोरी की वारदात को अंजाम दिये. हालांकि तिजोरी में रखे लाखों की ज्वेलरी चोरों के नजर से बच गई।
मामला राजधानी रायपुर के डूमरतराई स्थित शुभ मंगलम ज्वेलरी शॉप का है। रात 11 बजे के आसपास अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इधर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।