प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान की पहली बैठक, केंद्र की योजनाओं को घर-घर पहुंचाएगा संगठन
प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान की पहली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रविवार को सुबह भीमसेन भवन, समता कालोनी, रायपुर में आयोजित हुई।
रायपुर।प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान की पहली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रविवार को सुबह भीमसेन भवन, समता कालोनी, रायपुर में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य रूप से सम्मानीय अमित कौशिक जी राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान, अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकुमार साय भाजपा के पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल, राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम, सांसद विजय बघेल सहित भाजपा के वरिष्ठ सम्मानीय मार्गदर्शकगण भी शामिल हुए।
इस बैठक में केंंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रदेश के हर घर में पहुंचाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के समापन पर राज्यसभा सांसद रामविचार ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार प्रधानमंत्री की योजनाओं को दबा देती है ।लिहाजा हमारा संगठन उनके कामों को घर-घर पहुंचाएगा।