Weather Update: अगले 4 दिनों तक मूसलाधार बारिश, 21 जिलों के लिए येलो और 6 जिलों में ऑरेज अलर्ट जारी
छत्तीसगढ़ में आने वाले 4 दिनों तक मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आने वाले 4 दिनों तक मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने 21 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 6 जिलों के लिए ऑरेज अलर्ट है। राज्य के अलग-अलग इलाकों में शनिवार की शाम से बारिश हो रही है।
जानकारी के मुताबिक पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दाब का क्षेत्र बना है। 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक तक वायु का चक्रवाती घेरा बना है।
दक्षिण छत्तीसगढ़ के साथ मध्य में भारी बारिश होगी. जिससे तापमान में परिवर्तन की संभावना है।