नशीली टेबलेट नाइट्राजेपम नाइट्रोसन -10 के बेचने खोज रहा था ग्राहक, पहुँची पुलिस गिरफ्तार…
शहर में प्रतिबंधित नशीली दवाईयों का एक सौदागर सिविल लाइन थाने से गिरफ्तार हुए है।
रायपुर। शहर में प्रतिबंधित नशीली दवाईयों का एक सौदागर सिविल लाइन थाने से गिरफ्तार हुए है। मामलें आरोपी नशीली गोलियों को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था, तभी इसकी भनक पुलिस को लगी और आरोपी को मौके से बैन की गई नशीली दवाइयों के साथ दबोचा गया।
मिली जानकारी के मुताबिक थाना सिविल लाईन की टीम को इनपुट मिला कि दंतेश्वरी चौक स्थित पंडरी बाजार पास एक व्यक्ति प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा हुआ है। जिसकी बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश में वह घुम रहा है। जिस पर थाना सिविल लाईन की टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए गए जगह पर पहुँच कर आरोपी युवक को दबोचा गया।
युवक पुलिस को देखते ही भागने लगा था, जिसे घेरा बंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम नंदन राय निवासी पंडरी बाजार सिविल लाईन रायपुर का होना बताया। आरोपी नंदन राय की तलाशी लेने पर उसके पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट नाइट्राजेपम नाइट्रोसन -10 रखा होना पाया गया।
जिस पर टीम आरोपी नंदन राय को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 40 स्ट्रीप में रखें कुल 400 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट नाइट्राजेपम नाइट्रोसन -10 जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन ने एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही की है।