दुर्ग :- किन्नर की मिली लाशः ट्रेन के पटरियों के बीच मिला किन्नर का शव, सिर पर गहरे चोट के निशान
चलती ट्रेन से गिरकर एक किन्नर की मौत हो गई है। दुर्ग घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त में जुट गई है।
दुर्ग :- चलती ट्रेन से गिरकर एक किन्नर की मौत हो गई है। दुर्ग घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त में जुट गई है।
घटना भिलाई 3 स्टेशन के गांधी नगर की बताई जा रही है। दरअसल आज सुबह आठ बजे के बीच ट्रेन पटरियों के बीच एक किन्नर की लाश मिली। शव के सिर पर गहरे चोट के निशान भी पाये गये है। आशंका जताई जा रही हैं कि, मृतक किन्नर चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर होगी और इस दौरान वो हादसे का शिकार हो गया। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पायी है। पुलिस को लाश के पास से एक काले रंग का बैग भी मिला है। मृतक किन्नर की उम्र लगभग 28 से 30 वर्ष के आसपास बताई जा रही है।
इधर घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस और जीआरपी, आरपीएफ के जवान पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।