हाथियों का आतंक, गजराज ने राहगीर को कुचलकर मार डाला, दहशत में ग्रामीण
जिले में हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है।
महासमुंद। जिले में हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है। बंदोरा के पास एक राहगीर को हाथी ने कुचलकर मार डाला। मृतक की शिनाख्त नारायण साहू अचानकपुर निवासी के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि इस गांव के पास हाथियों का झुंड घूम रहा है। वन विभाग के द्वारा ग्रामीणों को जंगलों की तरफ ना जाने की समझाइश दी जा रही है। इसके बावजूद ग्रामीण जंगल की ओर जा रहे हैं। और हाथियों के द्वारा मारे जा रहे हैं। वहीं सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।