आरंग में कोरोना टीकाकरण शिविर में नही पहुँची वैक्सीन और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी,लोगो मे नाराजगी
आरंग में मंगलवार को नगर पालिका प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण के उद्देश्य से 5 स्थानों पर सुबह 8 बजे से शाम 5.30 तक शिविर लगाया गया है
आरंग।आरंग में मंगलवार को नगर पालिका प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण के उद्देश्य से 5 स्थानों पर सुबह 8 बजे से शाम 5.30 तक शिविर लगाया गया है लेकिन 10 बजे के बाद भी इन शिविरों में न तो वैक्सीन पहुँची और और न ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी।हालांकि नगर पालिका परिषद के कर्मचारी सुबह से ही पहुँच कर व्यवस्था में जुट गए है।लेकिन बिना वैक्सीन और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के टीकाकरण शिविर अभी तक शुरू नही हो पाया है।
ऐसे में टीकाकरण के आ रहे लोग वापस लौट रहे है।इससे लेकर लोगो मे स्वास्थ्य विभाग के प्रति नाराजगी देखी जा रही है।इससे पहले भी 1 सितंबर को जब आरंग के विभिन्न वार्डो में कोरोना टीकाकरण के लिए शिविर लगाया गया था उसमें में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी काफी देर से पहुँचे थे । एक तरफ नगर पालिका प्रशासन और जनप्रतिनिधि शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए लोगो को जागरूक कर रहे है वही स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता से लोग टीकाकरण से वंचित हो रहे है।