राजनांदगांव का चोर डोंगरगढ़ से पुलिस ने किया गिरफ्तार।
सूने मकान से मंगलसूत्र और बर्तन चोरी करने वाला आरोपी युवक पकड़ा गया।
राजनांदगांव।सूने मकान से मंगलसूत्र और बर्तन चोरी करने वाला आरोपी युवक पकड़ा गया। राजनांदगांव के इंदिरा नगर बीड़ी कॉलोनी में 22 अगस्त की रात सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी को डोंगरगढ़ ने गिरफ्तार कर लिया है।
टीआई अलेक्जेंडर किरो ने बताया कि शबनम बेगम पति अमीर बेग के इंदिरा नगर बीड़ी कॉलोनी स्थित आवास में 22 अगस्त को ताला लगा था। सूनेपन का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपी ने मकान का ताला तोड़ा। आलमारी में रखे मंगलसूत्र व बर्तनों पर हाथ साफ कर दिया। शनिवार को करबला चौक में एक युवक बर्तन बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा था। सूचना पर पुलिस ने आरोपी बीड़ी कॉलोनी निवासी शुभ पिता मंगलदास बडोले (25 वर्ष) को पकड़ा।