December 23, 2024

कवर्धा के रानीदहरा में बड़ी घटना, नदी का जलस्तर बढ़ने से कई सैलानी फंसे, बचाव का कार्य जारी

0

रानीदहरा पर्यटन स्थल मे अचानक नदी मे बाढ़ आने से सैकड़ो के तदाद मे पहुचे पर्यटक बाढ़ मे फंस गये।

IMG_20210906_152718_copy_1024x543

कवर्धा – रानी दहरा पर्यटन स्थल पर अचानक नदी में पानी का जलस्तर बढ़ने से सैंक़ड़ों की तादाद में पर्यटक बाढ़ में फंस गए हैं।रस्सी के सहारे अब लोग जान बचाने की कोशिश में जुटे हैं। आपको बता दें कि इस जगह पर कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं। लेकिन सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने से कई बार लोगों की जान पर बन आई है। आपको बता दें कि इस जगह पर झरना 90 फीट की ऊंचाई से गिरता है। जिसे देखने के लिए प्रदेश के कई जिलों से सैलानी यहां जुटते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed