वे खुद ही जान जाते हैं बुलंदी आसमानों की परिंदों को नहीं दी जाती तालीम उड़ानों की – मोहन मरकाम
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में स्पोर्ट्स कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए उत्कृष्ट खिलाड़ियों का सम्मान किया
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में स्पोर्ट्स कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए उत्कृष्ट खिलाड़ियों का सम्मान किया कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि सफलता हासिल करने के लिए खिलाड़ियों को लक्ष्य निर्धारित करके जी जान से उसे प्राप्त करने के लिए जुट जाना चाहिए
उन्होंने कहा कि देखने वाला कोई काम जीतने वाला खिलाड़ी कोई काम अलग नहीं करता वह हर काम को अलग तरीके से करता है मोहन मरकाम ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि घोसले में चिड़िया का बच्चा उड़ान भरना अपनी मां से सीखता है और किसी ने सही कहा है कि वे खुद ही जान जाते हैं बुलंदी आसमानों की परिंदों को नहीं दी जाती तालीम उड़ानों की। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम में खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना की।