नंद कुमार बघेल पर अब धमतरी में भी FIR की तैयारी, सिटी कोतवाली का घेराव करने पहुंची ब्राह्मण समाज
अपने विवादस्पद बयानों के लिए बदनाम नंद कुमार बघेल पर अब धमतरी में भी एफआईआर की तैयारी है।
धमतरी।अपने विवादस्पद बयानों के लिए बदनाम नंद कुमार बघेल पर अब धमतरी में भी एफआईआर की तैयारी है। रविवार को ब्राह्मण समाज के लोगो ने सिटी कोतवाली का घेराव कर दिया। करीब 1 घण्टे तक थाने के सामने बैठ कर नारेबाजी करते रहे। ये आक्रोश नंद कुमार बघेल द्वारा ब्राह्मण समाज पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के कारण उपजा है।
समाज की तरफ से बघेल पर एफआईआर की मांग की गई है। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
आपको बता दें कि इस से पहले इसी मुद्दे पर नंदकुमार के खिलाफ रायपुर में मामला दर्ज हो चुका है। खुद मुख्यमंत्री और नंद कुमार के पुत्र भूपेश बघेल ने अपने पिता के बयान को गलत ठहराया है।