Video-राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े लूट,ग्राहक बनकर आए ठगों ने 5 लाख रुपए कीमती ज़ेवर लेकर हुए फरार
राजधानी रायपुर में धरसींवा के धनेली बाजार चौक स्थित सुरेश ज्वेलर्स में दिनदहाड़े हुई उठाईगिरी की रिपोर्ट 1 महीने बाद भी दर्ज नही हुई है।
रायपुर।राजधानी रायपुर में धरसींवा के धनेली बाजार चौक स्थित सुरेश ज्वेलर्स में दिनदहाड़े हुई उठाईगिरी की रिपोर्ट 1 महीने बाद भी दर्ज नही हुई है।
आपको बता दे कि 2 शातिर ठग ग्राहक बनकर 10 तौला सोना जिसकी कीमत तकरीबन 5 लाख रुपए है को लेकर फरार हो गए थे।
इसकी शिकायत सिलतरा चौकी प्रभारी से करने पर वह खुद तलाशने का बोलकर मामले को टालमटोल कर रहे थे। घटना 28 जुलाई 2021 की है जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आने के एक महीने बाद भी पुलिस ने अब तक FIR दर्ज नही की है।इस तरह यह धरसींवा थाने व सिलतरा चौकी की बड़ी लापरवाही सामने आती है।