थूंकना और चाटना वाले बयान को लेकर बीजेपी प्रदेश प्रभारी की किरकिरी,कांग्रेस बोली ये भाजपाइयों की हल्की सोच
प्रदेश महिला कांग्रेस की सचिव एवं शहर की महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने भाजपा की छत्तीसगढ़ प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी द्वारा दिए गए उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
रिपोर्टर – कामिनी साहू
प्रदेश महिला कांग्रेस की सचिव एवं शहर की महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने भाजपा की छत्तीसगढ़ प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी द्वारा दिए गए उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जिस पर उन्होंने कहा था कि भाजपा के कार्यकर्ता थूकेंगे तो भूपेश बघेल और उनका मंत्रिमंडल बह जाएगा।
महापौर ने कहा है कि थूंकना, चाटना जैसे हल्के शब्द सिर्फ भाजपाइयों को शोभा देते हैं। इन शब्दों से भाजपा की संकीर्ण मानसिकता का पता चलता है। श्रीमती देशमुख ने कहा कि भाजपा नेत्री पुरंदेश्वरी द्वारा दिया गया घटिया बयान इस बात को स्पष्ट करता है कि प्रदेश में 15 सालों तक सत्ता का सुख भोगने वाले भाजपाई सत्ता से बेदखल होने के महज ढाई साल में ही जल बिन मछली की तरह तड़फ रहे हैं।
इसी बौखलाहट में भाजपाई भूपेश सरकार को बदनाम करने और सस्ती लोकप्रियता हासिल कर चर्चा में बने रहने के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। सत्ता की भूख में तड़फ रहे भाजपाइयों को यह भी नहीं पता कि मर्यादा क्या होती है? बहुत ही शर्म की बात है कि जिस चिंतन शिविर में 15 साल तक मुख्यमंत्री रहे डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पांडेय सहित भाजपा के तमाम बड़े नेताओं की मौजूदगी में पुरंदेश्वरी द्वारा स्तरहीन बयान दिया गया, जिसका किसी ने विरोध भी नहीं किया।
लोगों को नैतिकता की नसीहत देने वाले इन भाजपा नेताओं को अब यह स्पष्ट करना चाहिए कि वे पुरंदेश्वरी के बयान को सही मानते हैं या गलत? कांग्रेस नेत्री श्रीमती देशमुख ने कहा कि खुद को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बताने वाले भाजपाई बताएं कि लोकतंत्र में आरोप-प्रत्यारोप तो समझ आता है, लेकिन थूंकना, चाटना जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जाना, क्या यही भाजपा के संस्कार हैं?
महापौर ने कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक बात है कि भाजपाई आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चिंतन शिविर में जुटे थे, जिन्हें भाजपा की छत्तीसगढ़ प्रभारी पुरंदेश्वरी ने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को थूंकने और चाटने का मंत्र दिया। शायद उन्हें नहीं पता कि आसमान की ओर थुंकोगे तो तुम्हारे ही चेहरे पर थूंक गिरेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आगामी चुनाव में भी भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस दूसरी बार सरकार बनाएगी और प्रदेश की जनता एक बार फिर भाजपा को धूल चटाएगी।