कवर्धा पैलेस में करीब 8 लोगों को बंधक बनाएं जाने की सूचना है
प्रदेश के कवर्धा पैलेस में करीब 8 लोगों को बंधक बनाएं जाने की सूचना है.
प्रदेश के कवर्धा पैलेस में करीब 8 लोगों को बंधक बनाएं जाने की सूचना है. इसमें 3 महिलाएं और 5 पुरूष शामिल है. मिली जानकारी के मुताबिक वो लोग वहां पैलेस के अंदर शूटिंग करने पहुंचे थे. पहले उनकी ये बात हुई थी कि शूटिंग का कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा.
लेकिन जैसे ही टीम वहां पहुंची और शूटिंग शुरू की तो बाद में उन्हें ये कहा गया कि शूटिंग के 25-30 हजार रूपए देने पड़ेंगे. लेकिन जब उन लोगों ने पैसे देने से मना किया तो उन्हें वहां बंधक बना लिया गया है और सूचना है कि उनपर कुत्ते भी छोड़े गए है. इसके बाद बंधक बने लोगों ने पुलिस से मदद मांगी है.