Chhattisgarh: मिशन 2023 को लेकर भाजपा की तैयारियां शुरू, बस्तर में तीन दिवसीय चिंतन शिविर के साथ होगी शुरूआत…जानिए कौन-कौन होगा शामिल
छत्तीसगढ़ के राजनीतिक समीकरण और आगामी चुनावी रणनीति को लेकर आज 31 अगस्त से बस्तर में भाजपा का तीन दिवसीय चिंतन शिविर आयोजित किया गया है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजनीतिक समीकरण और आगामी चुनावी रणनीति को लेकर आज 31 अगस्त से बस्तर में भाजपा का तीन दिवसीय चिंतन शिविर आयोजित किया गया है। इसमें भाजपा और संघ के चुनिंदा 55 पदाधिकारियों को न्योता दिया गया है। इसमें संघ के प्रदेश प्रचारक से लेकर प्रमुख पदाधिकारी तक शामिल होंगे। चर्चा है कि भाजपा चिंतन शिविर में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन करेगी। चिंतन शिविर में भाजपा मिशन 2023 को लेकर बड़े फैसले ले सकती है।
आज दोपहर 12 बजे प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी हैदराबाद से नियमित विमान से जगदलपुर आएंगी। वहीं, शाम चार बजे रायपुर से केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह सहित दो दर्जन से अधिक नेता आएंगे। चिंतन शिविर में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रभारी डी पुरंदेश्वरी, सह प्रभारी नितिन नवीन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा रमन सिंह, केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष विधानसभा धरमलाल कौशिक, प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक दीपक, प्रांत प्रचारक प्रेमसिंह सिदार शामिल होंगे।