SSR Case Live: रिया-शौविक से आज फिर CBI की पूछताछ, पैसों को लेकर पूछे जाएंगे सवाल
सीबीआई ने रिया के माता-पिता को भेजा समन
सीबीआई ने अब रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती और मां को भी समन भेजा है। सीबीआई अब उनसे भी पूछताछ करेगी। यह पूछताछ मंगलवार को ही होगी। पुलिस की एक टीम रिया के घर पहुंच गई है। यहां से मुंबई पुलिस सुरक्षा घेरे में रिया और उनकी फैमिली को डीआरडीओ गेस्टहाउस ले जाएगी। रिया ने पुलिस में घर के बाहर जमा मीडिया की भीड़ को लेकर शिकायत की है। रिया ने कहा है कि उनकी जान को खतरा है, इसलिए रिया को पुलिस सुरक्षा दी गई है।
रिया से पैसों को लेकर हो रही पूछताछ
मंगलवार को पांचवें दिन रिया चक्रवर्ती और छठे दिन उनके भाई शौविक चक्रवर्ती से सीबीआई फिर पूछताछ करने वाली है। इस पूछताछ में सीबीआई एक बार फिर से पैसों के ऐंगल पर सवाल जवाब करेगी। रिया चक्रवर्ती और उनके परिजनों पर सुशांत के पैसों को हड़पने का आरोप लगाया गया है। ऐसे में सीबीआई रिया से इस ऐंगल पर सख्ती से सवाल कर रही है। रिया के बैंक डिटेल्स भी सीबीआई के पास हैं।
सभी आरोपियों से कर चुकी है सीबीआई पूछताछ
पिछले 10 दिनों में सीबीआई ने सुशांत के स्टाफ, फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती से लंबी पूछताछ की है। 10 दिन सोमवार को गोवा के बिजनस मैन गौरव आर्या से ईडी ने करीब 8 घंटे तक पूछताछ की।
ड्रग्स सप्लाई से इनकार
इस मामले में रिया के ड्रग चैट से गौरव आर्या का नाम ड्रग चैट में सामने आया था। हालांकि, उन्होंने रिया को ड्रग्स सप्लाई के आरोपों से इन्कार किया है।
पिछले 10 दिनों से चल रही है पूछताछ
पिछले 10 दिनों में सीबीआई ने सुशांत के स्टाफ, फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती से लंबी पूछताछ की है। 10 दिन सोमवार को गोवा के बिजनस मैन गौरव आर्या से ईडी ने करीब 8 घंटे तक पूछताछ की। गौरव का नाम ड्रग चैट में सामने आया था। हालांकि, उन्होंने रिया को ड्रग्स सप्लाई के आरोपों से इन्कार किया है।
सोमवार सो सुशांत के घर पहुंचीं थी सीबीआई
सुशांत के फाइनैंस को लेकर सीबीआई आज भी इस पूछताछ को रिया और उनके भाई से सवाल कर सकती है। सोमवार को सीबीआई सुशांत के घर पर फिर से पहुंची थीं। हालांकि, इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई कि सीबीआई फिर से वहां क्यों गई थी।