एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत गुजरात प्रतिनिधिमंडल ने किया जंगल सफारी और सिरपुर का दौरा
एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत गुजरात विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विधानसभा सदस्यों एवं अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल के लिए 29 अगस्त को छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड ने कई जगहों पर भ्रमण करवाया। प्रतिनिधि मंडल ने सिरपुर, जंगल सफारी आदि जगहों
रायपुर।एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत गुजरात विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विधानसभा सदस्यों एवं अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल के लिए 29 अगस्त को छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड ने कई जगहों पर भ्रमण करवाया। प्रतिनिधि मंडल ने सिरपुर, जंगल सफारी आदि जगहों का दौरा किया। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने गुजरात विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी को छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध ढोकरा शिल्प (बेल मेटल) से बनी कलाकृति स्मृति चिह्न के रूप में भेंट की।
छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की उपाध्यक्ष चित्रलेखा साहू, प्रबंध संचालक यशवंत कुमार, संचालक संस्कृति एवं पुरातत्व विवेक आचार्य ने गुजरात विधानसभा के सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। गुजरात विधानसभा के सचिव डॉ. डीएम पटेल को छत्तीसगढ़ विधानसभा के सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े ने स्मृति चिन्ह भेंट किया।
उल्लेखनीय है कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत दोनों प्रदेशों के सांस्कृतिक आदान-प्रदान एवं पर्यटन विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण इस कार्यक्रम में गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी के साथ सदस्य बृजेश मेर्जा, जिग्नेश कुमार सेवक, अश्विन भाई कोटवाल, गेनी बेन ठाकुर, डा. आशाबेन पटेल, निमिषा बेन सुतार, बाबू भाई पटेल, आनंद भाई चौधरी, राकेश भाई शाह, जगदीश विश्वकर्मा अतिरिक्त सचिव डॉ. एनएल वनकर, अवर सचिव प्रवीण प्रजापति, उप अनुभाग अधिकारी मनन देव भी उपस्थित रहे।
गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष और 11 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल 26 से 30 अगस्त तक छत्तीसगढ़ राज्य के प्रवास पर हैं। आज इस कार्यक्रम में गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष त्रिवेदी ने छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के अध्यक्ष अटल को प्रतीक चिह्न के रूप में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की प्रतिमा भेंट करते हुए उन्हें गुजरात भ्रमण का निमंत्रण दिया। इसके पूर्व प्रतिनिधि मंडल ने जंगल सफारी का भ्रमण किया, दोपहर भोजन के बाद पुरखौती मुक्तांगन, महंत घासीदास संग्रहालय और छत्तीसगढ़ हाट का भी भ्रमण किया गया। शाम को सीएम हाउस में गुजरात विधानसभा के सदस्यों की मुलाकात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ हुई।