Bilaspur -कांग्रेसी नेता पर सरपंच ने लगाया, गाली-गलौज कर धमकी देने का आरोप
मस्तूरी जनपद पंचायत के सदस्य व कांग्रेस नेता पर ग्राम पंचायत निरतु के सरपंच ने फोन कर गाली-गलौज कर धमकी देने का आरोप लगाया है।
बिलासपुर। मस्तूरी जनपद पंचायत के सदस्य व कांग्रेस नेता पर ग्राम पंचायत निरतु के सरपंच ने फोन कर गाली-गलौज कर धमकी देने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत सरपंच ने सीपत थाने व एसपी से भी की है। सीपत थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत निरतु निवासी मुरली मनोहर बिंद गांव के सरपंच हैं। मुरली मनोहर ने अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
इसमें बताया है कि रात आठ बजे वे अपने घर में थे। तभी जनपद सदस्य व कुकदा निवासी नूर मोहम्मद ने फोन किया। सरपंच का आरोप है कि फोन उठाते ही जनपद सदस्य ने गाली-गलौज शुरू कर दी। फिर घर में आकर उनके साथ मारपीट करने की धमकी देने लगे। सरपंच ने बताया कि जनपद सदस्य नूर मोहम्मद पिछले कई दिनों से धमकी दे रहा है। इसके अलावा गांव के छबिलाल गोंड़ और नंद पटेल से भी गाली-गलौज कर चुका है। जनपद सदस्य की धमकी से सरपंच व परिवार के सदस्य भयभीत हैं।
उन्होंने इस मामले की शिकायत सीपत थाने में की है। साथ ही एसपी दीपक झा से भी शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है। सरपंच के धमकाने के आरोप पर जनपद सदस्य नूर मोहम्मद ने कहा कि सरपंच उनके खिलाफ बेवजह आरोप लगा रहा है। मोबाइल से उसकी बातचीत हुई है और तू-तू मैं-मैं चला। उन्होंने कोई धमकी नहीं दी है। दरअसल मुरली मनोहर पिछड़े वर्ग से सरपंच चुना है। जबकि उसका भाई आदिवासी वर्ग से रोजगार सहायक का काम कर रहा है। इस मामले को उन्होंने जनपद पंचायत की बैठक में उठाया है। उसके अवैध गतिविधियों को सामने लाने पर वह इस तरह से हथकंडे अपना रहा है।