कृष्ण जन्माष्टमी में नहीं फूटेगी मटकी, इन नियमों का पालन करना जरूरी
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोविड के मद्देनजर सख्ती करना जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोविड के मद्देनजर सख्ती करना जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है। कृष्णजन्माष्टमी पर्व के मद्देनजर रायपुर जिला प्रशासन ने गाइड लाइन जारी की है।
रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार त्यौहार मनाने के साथ-साथ खुद की सुरक्षा के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करना भी अनिवार्य है। धार्मिक स्थलों के प्रवेश द्वारा पर समीति को सेनिटाइजर की व्यवस्था करनी होगी। रायपुर जिले में किसी को भी दही फोड़ आयोजन करने की सहमति नहीं दी जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश रायपुर कलेक्टर ने जारी किया है।