मध्यप्रदेश की अंग्रेजी शराब का अवैध जखीरा बरामद, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ़्तार
राजधानी के आमानाका इलाके में मप्र की अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद किया गया है.
रायपुर। राजधानी के आमानाका इलाके में मप्र की अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद किया गया है. क्रेटा वाहन से मप्र के बालाघाट से अवैध रूप से ला रहे 80 लीटर 108 बॉटल अंग्रेजी जब्त किये गए हैं.
रायपुर के पंडरी इलाके निवासी तीन आरोपियों भावेश तिवारी, अरुणेंद्र तिवारी समेत अविल तिवारी को गिरफ्तार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है साथ ही गाड़ी भी जप्त की गयी है. बता दें मामला आमानाका थाना इलाके का है।