बड़ी ख़बर: भूपेश के दिल्ली दौरे से पहले विधायकों की मीटिंग, कई सीएम हॉउस भी पहुंचे
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक बार फिर दिल्ली दौरा तय हो गया है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक बार फिर दिल्ली दौरा तय हो गया है। इसके ठीक पहले राजधानी रायपुर के सर्किट हाउस में कांग्रेस के तकरीबन दर्जन भर विधायकों का जमावड़ा देखा गया है।
पार्टी सूत्र बताते हैं कि सर्किट हाउस में लगभग दर्जनभर विधायकों की एक बैठक हुई है। इस बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा हुई फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि यह विधायक भी सीएम भूपेश बघेल के साथ कल दिल्ली रवाना हो सकते है।
भीतर खाने की खबर यह भी है कि सर्किट हाउस में इस बैठक के बाद कई विधायक मुख्यमंत्री निवास में भी पहुंचे है। जहाँ वे सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात करेंगे।
जानकारी के मुताबिक सर्किट हाउस में जिन विधायकों की बैठक हुई है उसमें चंद्रदेव राय, यूडी मिंज, गुलाब कमरों, विनय जायसवाल, गुरुदयाल बंजारे, कुंवर निषाद, चिंतामणि महाराज, बृहस्पति सिंह, भुनेश्वर बघेल, रश्मि सिंह, पुरुषोत्तम कुंवर समेत कई अन्य विधायक भी शामिल थे।