बस्तर पुलिस की मुस्तैदी से सर्राफा व्यापारी के यहां चोरी होते होते बची
छत्तीसगढ़ जगदलपुर बस्तर में चोरी की घटना है बहुत ही कम होती हैं मगर कुछ बाहर के चोर और शहर के चोर फिलहाल सक्रिय हैं
संवाददाता विजय पचौरी
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ जगदलपुर बस्तर में चोरी की घटना है बहुत ही कम होती हैं मगर कुछ बाहर के चोर और शहर के चोर फिलहाल सक्रिय हैं बस्तर पुलिस भी लगातार इन चोरों पर निगाह रखी हुई है और चोरी करने वाले अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार भी कर रही है ऐसा ही मामला जगदलपुर के संजय बाजार से सामने आया है जहां एक सर्राफा व्यापारी के यहां सेंधमारी कर चोरी करने की नियत से 2 चोर दुकान की छत पर सेंधमारी कर रहे थे ।
सिटी कोतवाली पुलिस रात्रि गश्त पर संजय बाजार की ओर निकली हुई थी तभी आवाज सुनकर पुलिस ने उस इलाके की घेराबंदी किया गया घेराबंदी के दौरान दोनों आरोपी खाकी को देखते ही भागने की कोशिश कर रहे थे जिन्हें पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया दोनों को थाना लाकर पूछताछ की गई तब यह खुलासा हुआ कि वह सर्राफा व्यापारी की दुकान में चोरी करने की नियत से आए थे कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपी के कब्जे से चोरी करने के लिए जो औजार इस्तेमाल किए गए थे वह भी बरामद किए हैं।
बस्तर पुलिस की मुस्तैदी से आज एक और बड़ी घटना होते-होते टल गई बस्तर पुलिस की इस कार्यवाही पर व्यापारी संघ में खुशी देखने को मिली बड़ी घटना को रोकने हेतु जिन बहादुर पुलिस कर्मचारियों ने अपना योगदान दिया उन पुलिस कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा पुलिस अधीक्षक जितेन सिंह मीणा के समक्ष सभी पुलिस कर्मचारियों का सम्मान किया गया सम्मान किए जाने पर सभी पुलिस कर्मचारियों के हौसले बुलंद नजर आए हैं।