रायपुर के कारोबारी के घर IT का छापा, कारखाने में भी जाँच पड़ताल
राजधानी रायपुर में इनकम टैक्स विभाग ने एक कारोबारी पर अपना शिकंजा कसा है।
रायपुर। राजधानी रायपुर में इनकम टैक्स विभाग ने एक कारोबारी पर अपना शिकंजा कसा है। मिली जानकारी के मुताबिक कारोबारी नितिन अग्रवाल के घर, दफ्तर फैक्ट्री समेत कई ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की जंबो टीम ने छापेमारी की है।
ये कार्यवाही आज सुबह तकरीबन 6:00 बजे शुरू की गई है। आईटी की इन्वेस्टिगेशन विंग ने ये रेड की है। बताया जा रहा है कि कारोबारी के खिलाफ बड़ी टैक्स चोरी की शिकायतें दर्ज़ हुई थी। जिसके बाद आईटी की इंवेस्टीगेसगण विंग ने इस पर पिछले तीन महीनों से नज़र बनाए राखी थी।
पुख्ता इनपुट के बाद आज आयकर अफसरों ने कारोबारी के अलग अलग ठिकानों पर धावा बोला है। आईटी की टीम कारोबारी नितिन के ठिकानों पर दस्तावेज खंगाल रही है।
जानकारी के मुताबिक रायपुर के अनुपम नगर स्थित नितिन अग्रवाल के घर में आधा दर्जन अफसर दस्तावेज खंगाल रहे है। वहीं उरला स्थित फैक्ट्री में दर्जनभर अफसरों की एक टीम जांच पड़ताल कर रही है।