कांग्रेस संभागवार बूथ प्रबंधन समिति में किया बदलाव, ज़ारी की नई सूची
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर संभागवार बूथ प्रबंधन समिति के सदस्यों को प्रभार का नया संशोधित आदेश जारी किया गया है।
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर संभागवार बूथ प्रबंधन समिति के सदस्यों को प्रभार का नया संशोधित आदेश जारी किया गया है। जिसकी संशोधित सूची कांग्रेस के मीडिया विभाग की तरफ से ज़ायरी की गई है।
बूथ प्रबंधन समिति के सदस्यों को अपने-अपने प्रभार विधानसभा क्षेत्र के नगर, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों एवं जिला, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों से संपर्क एवं समन्वय स्थापित करते हुये बूथ पुर्नगठन की कार्यवाही को तेजी प्रदान करने के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने निर्देशित जारी किये है।
रायपुर संभाग :– प्रमोद दुबे को कसडोल, बिलाईगढ़, प्रेमचंद जायसी को बलौदाबाजार, भाटापारा, पीयुष कोसरे को बसना, सराईपाली, कन्हैया अग्रवाल को महासमुंद, खल्लारी, आलोक चंद्राकर को रायपुर शहर उत्तर-दक्षिण राजेश चौबे को रायपुर शहर पश्चिम राजेन्द्र साहू को रायपुर ग्रामीण, आरंग, अभनपुर, धरसींवा, रंजीत कोसरिया को बिन्द्रानवागढ़, सिहावा, मोहित ध्रुव को कुरूद, धमतरी, राजिम का प्रभार दिया गया है।
दुर्ग संभाग :- भोलाराम साहू को संजारी बालोद, डौण्डीलोहारा, गुण्डरदेही, डॉ. थानेश्वर पाटिला को पंडरिया, कवर्धा, जितेन्द्र साहू को साजा, बेमेतरा, नवागढ़, कृष्णा दुबे को डोंगरगढ़, खैरागढ़, डोंगरगांव, अरूण सिसोदिया को राजनांदगांव, नवाज खान को पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, क्रांति बंजारे को खुज्जी़, मोहलामानपुर, अवनीश राघव को भिलाई नगर, वैशाली नगर, अहिवारा का प्रभार दिया गया है।
बिलासपुर संभाग :– आत्मा सिंह क्षत्रिय को लोरमी, तखतपुर, सीमा वर्मा को मुंगेली, अर्जुन तिवारी को कोटा, बिल्हा, मरवाही, शाहिद खान को कोरबा, पॉलीतानाखार, प्रमोद परस्ते को रामपुर, कटघोरा, चुन्नीलाल साहू को बिलासपुर, मस्तुरी, बेलतरा, जेठूराम मनहर को अकलतरा जांजगीर-चांपा, चंद्रपुर, शिवबालक कौशिक को सक्ती, जैजेपुर, पामगढ़, सूरज तिवारी को लैलुंगा सारंगढ़ विष्णु यादव को रायगढ़, विवेक बाजपेयी को खरसिया, धरमजयगढ़ का प्रभार दिया गया है।
बस्तर संभाग :- बीरेश ठाकुर को केशकाल, करण सिंह देव को दंतेवाड़ा, कैलाश पोयम को जगदलपुर, रजनू नेताम को कांकेर, यशवर्धन राव को कोण्डागांव, रूखमणी कर्मा को नारायणपुर, हेमंत ध्रुव को चित्रकोट, मलकित सिंह गैंदु को बस्तर, विजय ठाकुर को अंतागढ़, मोहन लालवानी को भानुप्रतापपुर, सत्तार अली को बीजापुर, विमल सुराना को कोन्टा का प्रभार दिया गया है।
सरगुजा संभाग :- जे.पी श्रीवास्तव को प्रेमनगर, प्रतापपुर, द्वितेन्द्र मिश्रा को बैकुंठपुर, अजय अग्रवाल को भटगांव, विमलेश तिवारी को जशपुर, कुनकुरी, शशीकांत श्रीवास्तव को पत्थलगांव, लुण्ड्रा, वेदान्ती तिवारी को अंबिकापुर, सीतापुर, नीति सिंह को रामानुजगंज, सामरी, नरेश राजवाडे भरतपुर सोनहट, ईस्माईल खान को मनेन्द्रगढ़ का प्रभार सौंपा गया है।