ब्रेकिंग न्यूज : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राहुल गांधी से मुलाकात करने पहुंचे घर….
इस वक्त दिल्ली से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।
दिल्ली।इस वक्त दिल्ली से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। सीएम बघेल राहुल गांधी के घर पहुंच गए है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव को दिल्ली बुलाए जाने के बाद राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई है। इस बैठक को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है।
मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राहुल गांधी के साथ करेंगे बैठक
कल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बहुत दिनों बाद दिल्ली जाना हो रहा है। इससे पहले जरूर हिमाचल प्रदेश के दौरे पर जाना हुआ था। सोनिया गांधी जी के प्रतिनिधि के रूप में अंत्येष्टि में गया था। दिल्ली की बैठक को लेकर बघेल ने कहा कि राहुल गांधी के साथ बैठक है। सिंहदेव की मौजूदगी पर उन्होंने केवल इतनी टिप्पणी की कि, उन्हें केवल राहुल गांधी के साथ बैठक की सूचना है।