विद्या के मंदिर का बनाया मजाक, छात्राओं से सर की मालिश करवाता था शिक्षक, डीईओ ने किया निलंबित
जिले के विकासखंड भैयाथान के अंतर्गत ग्राम नया करकोली स्थित प्रा.शा. नया करकोली जहां कक्षा एक से पाचवीं तक की पढ़ाई होती है जिसे विद्या का मंदिर कहा जाता है।
सूरजपुर।जिले के विकासखंड भैयाथान के अंतर्गत ग्राम नया करकोली स्थित प्रा.शा. नया करकोली जहां कक्षा एक से पाचवीं तक की पढ़ाई होती है जिसे विद्या का मंदिर कहा जाता है। वहां आज सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ मोहम्मद शरीफ के द्वारा एक बच्ची से सर की मालिश कराते नजर आ रहा है। जिन बच्चों को परिजन स्कूल टाइम से स्कूल भेजते हैं ताकि बच्चे पढ़ लिख कर आगे कुछ बनेंगे लेकिन शिक्षा के मंदिर में पढ़ाई नहीं, सर की मालिश कराई जाती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दतिमा निवासी शिक्षक मोहम्मद शरीफ के द्वारा बच्चों से हमेशा सर, पैर दबवाया जाता है।
इस संबंध में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी भैयाथान फुलसाय मरावी से बात करने पर उन्होंने कहा की मुझे मालुम नही आप के द्वारा पता चल रहा है। मै संकुल प्रभारी पुनमचंद शर्मा को भेज कर जानकारी लेता हूँ ,क्या सच्चाई है उसके बाद कार्यवाही करता हूं । इस तरह के उदासीन रवैया से छात्रों का भविष्य गर्त में जा रहा है।