HBD CM Bhupesh Baghel : जन्मदिन पर बूंदी के लड्डू से तौले गए मुख्यमंत्री, देखें तस्वीरें
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज 23 अगस्त को जन्मदिन है.
रायपुर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज 23 अगस्त को जन्मदिन है. इसी के साथ सीएम बघेल 60 बरस के हो चुके हैं. उनके जन्मदिन पर देशभर से बधाई संदेश आ रहे हैं. सुबह से ट्विटर पर भी #HBDBhupeshBaghel ट्रेंड कर रहा है.
वहीं रायपुर स्थित सीएम हाउस में प्रदेश के मंत्रियों, विधायकों और संसदीय सचिवों समेत अनेक जनप्रतिनिधियों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दीं. प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए नागरिकों और ग्रामीणों ने भी सीएम बघेल को पुष्प माला पहनाकर, गुलदस्ते भेंटकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. अनेक लोग अपने साथ जन्म दिन का केक लेकर पहुंचे और मुख्यमंत्री से केक कटवाकर उनका जन्मदिन मनाया.
लड्डू से तौले गए मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्म दिवस के अवसर पर उन्हें बूंदी के लड्डू से तौला गया. इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, विधायक मोहन मरकाम, सांसद दीपक बैज, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, महापौर रायपुर एजाज ढेबर, सभापित प्रमोद दुबे सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. उन्होंने मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दीं.
नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों ने फोन पर दी बधाई
बीजापुर के विधायक विक्रम मण्डावी और नक्सल प्रभावित क्षेत्र के नागरिकों एवं ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री बघेल को टेलीफोन पर जन्म दिन की बधाई और शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री को बधाई देने के लिए कल्याण दिव्यांग संघ रायपुर और जनमानव विकलांग संघ बलौदाबाजार-भाटापारा के प्रतिनिधि भी पहुंचे.
इनमें सर्व मोमेश वर्मा, घनश्याम साहू, सुरेखा सोनकर, राजेश वर्मा सहित अनेक दिव्यांग शामिल थे. मुख्यमंत्री को बधाई देने पहुंचे नागरिकों ने मुख्यमंत्री को खुमरी और फूलों का हार पहनाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और एक बालक अपने पिता के साथ भगवान शिव के भेष में बधाई देने पहुंचा.