शेर के सामने सेल्फी ले सकेंगे पर्यटक
छत्तीसगढ़ के कानन पेंडारी जू में पर्यटक अब शेर के सामने खड़े होकर सेल्फी ले सकेंगे।
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के कानन पेंडारी जू में पर्यटक अब शेर के सामने खड़े होकर सेल्फी ले सकेंगे। कानून पेंडारी जू प्रबंधन ने पर्यटकों के लिए नया सेल्फी पाइंट तैयार किया है।
इस सेल्फी पाइंट की खासियत यह है, कि जिस लायन के सामने खड़े होकर पर्यटक सेल्फी लेंगे उसे जू के पेड़ों से गिरी सूखी लकडिय़ों से अधिकारी व कर्मचारियों ने मिलकर तैयार किया है। शनिवार को यह सेल्फी पाइंट पर्यटकों के लिए शुरू कर दिया गया है। आपको बता दे कि कानन पेंडारी जू में कोरोना के पहले जैसा माहौल नजर आने लगा है। यही वजह है कि जू प्रबंधन अब सुविधाओं में भी विस्तार करने की कवायद कर रहा है।
लकड़ी के शेर की आकृति करेगी आकर्षित
जू प्रबंधन के अनुसार लकड़ी से एक आकर्षक शेर का स्ट्रक्चर तैयार किया गया है। इसके अलावा पीछे हरियाली की चित्रकारी की गई है, ताकि ऐसा नजर आया कि शेर जंगल के अंदर खड़ा है। सामने बकायदा सेल्फी (SELFI) पाइंट भी लिखा गया है। जिससे की पर्यटकों को बताने की आवश्यकता न पड़े। इससे केज के सामने सेल्फी लेने वाले पर्यटक कम होंगे।