आई ओ टी लाखौली आयल टर्मिनल में आपातकालीन सुरक्षा अभ्यास
रायपुर। आई ओटी आयल टर्मिनल जो की लाखौली (आरंग ) में स्थित है , वहां शुक्रवार को आपदा नियंत्रण प्रबंधन योजना के तहत आग से बचाव हेतु आपातकालीन सुरक्षा अभ्यास किया गया। जिसमे
रायपुर।हादसों के वक्त नुकसान रोकने के लिए आरंग के लखौली आईओटी ऑयल टर्मिनल में आपदा प्रबंधन योजना के तहत आपातकालीन सुरक्षा अभ्यास किया गया।
जिसमे अग्निशमन दल के अधिकारियों और राज्य आपदा दल की टीम ने हिस्सा लिया।अफसरों की निगरानी में टीम ने आग लगने के समय बचाव हेतु प्रबंधन योजना के तहत सुरक्षा अभ्यास किया।
इस मौके पर डायल 112 की सहायता से मौके पर तुरंत सहायता पहुंचाकर बचाव कार्य किया गया।इस अभ्यास में अग्निशमन दल की टीम ने आग को आपात स्थिति में कैसे रोका जाए इसकी जानकारी दी।
अधिकारियों ने कहा कि भविष्य में आग से बचाव के लिए इस तरह का अभ्यास किया जाता रहेगा