December 24, 2024

RAIPUR : अंतरराज्यीय बस टर्मिनल और मल्टीलेवल पार्किंग जनता को समर्पित, CM भूपेश ने किया लोकार्पण

0

देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर वासियों को कई सौगातें दी.

imgonline-com-ua-twotoone-82nPHQ85ruFY5

रायपुर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर वासियों को कई सौगातें दी. सीएम बघेल ने शहीद भगत सिंह चौक में नवनिर्मित शेड का लोकार्पण किया. इसके बाद कलेक्टोरेट परिसर स्थित नवनिर्मित मल्टीलेवल पार्किंग और फाफाडीह चौक स्थित शहीद स्मारक अंग्रेजी मीडियम स्कूल का भी लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसके बाद भाठागांव में निर्मित अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल परिसर का उद्घाटन करने के साथ ही खारून नदी के लिए छह एम.एल.डी. सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी लोकार्पण किया.

CM बघेल के उद्घाटन करने के साथ ही बस टर्निमल को जनता के लिए खोल दिया जाएगा, लेकिन अब भी यहां पुराने बस स्टैंड से दुकानों के व्यवस्थापन को लेकर व्यापारी जद्दोजहद कर रहे हैं. फिलहाल, बस स्टैंड को 14 बस ऑपरेटरों के भरोसे शुरू किया जा रहा है. इसका विरोध भी हो रहा है. निगम ने 20 दिन में सभी बसें शिफ्ट करने का समय दिया है. ऑटो वालों को यहां कोई जगह नहीं दी गई है. इन मुद्दों को लेकर पार्षद बंटी होरा ने जिला प्रशासन से इस ओर ध्यान देने की मांग की है.

मल्टी लेवल पार्किंग

रायपुर में पार्किंग व्यवस्था को सु-व्यवस्थित करने, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने शहर का दूसरा मल्टीलेवल पार्किंग कॉम्प्लेक्स कलेक्ट्रेट परिसर के पास तैयार किया है, जिसमें 450 चार पहिया और 150 से 200 दो पहिया गाड़ियां एक वक्त में पार्क की जा सकती हैं. 28 करोड़ के खर्च के बाद 17,792 वर्ग मीटर एरिया में इसे तैयार किया गया है. इंजीनियर्स ने इसमें हेलिकल (स्प्रिंगनुमा) आकार में तैयार किया है. इस बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में रेस्टोरेंट भी शुरू करने की तैयारी है. इससे पहले जय स्तंभ चौक के पास भी मल्टीलेवल पार्किंग बनी है.

शहीद स्मारक स्कूल

प्रदेश की सरकार स्वामी आत्मानंद स्कूल योजना के तहत सरकारी स्कूलों को नए सिरे से तैयार कर रही है. इन स्कूलों में अंग्रेजी मीडियम में ठीक वैसी ही क्वालिटी एजुकेशन देने पर काम होगा जैसा किसी प्राइवेट स्कूल में होता है. यहां सुविधा युक्त खेल मैदान, 11 क्लास रूम, 7 स्मार्ट क्लास रूम, 4 आधुनिक लैब,1 लाइब्रेरी, सभाकक्ष, डायनिंग रूम, टॉयलेट बने हैं. 5 करोड़ की लागत से पुराने स्कूल कैंपस में ही नई बिल्डिंग तैयार की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed