राज्यसभा हंगामा मामलें में सांसद के बयान से भड़की महिला कांग्रेस, करेगी घेराव…फूंकेगी पुतला
”रायपुर। राज्यसभा में हुए हंगामे के मामलें में अब कांग्रेस छत्तीसगढ़ में तल्ख तेवर दिखा रही है।
रायपुर। राज्यसभा में हुए हंगामे के मामलें में अब कांग्रेस छत्तीसगढ़ में तल्ख तेवर दिखा रही है। इस सम्बंध में भाजपा सांसद सुनील सोनी द्वारा दिए गए बयानों पर अब कांग्रेस उन्हें घेरने की तैयारी कर चुकी है।
छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस रायपुर की जिला अध्यक्ष आशा चौहान ने कहा कि “छत्तीसगढ़ की दो महिला सांसदों के साथ फूलोदेवी नेताम व छाया वर्मा के साथ दुर्व्यवहार हुआ। उसके लिए उन उन मार्शलों का निलंबन ना कर माफी मांगने के बजाय बीजेपी के सांसद सुनील सोनी ने महिलाओं के लिए ऐसा गिरा हुआ बयान जारी कर यह साबित कर दिया है, कि इनकी पार्टी में महिलाओं का कोई सम्मान नहीं है।”
उन्होंने कहा कि “रायपुर के भाजपा सांसद सुनील सोनी के इस अनर्गल बयानबाजी के खिलाफ आज हम सब उनका पुतला दहन करेंगे, साथ ही उनके निवास का घेराव कर उनका विरोध भी करेंगे।