छत्तीसगढ़ के किसानों को पानी की जरुरत, खंड वर्षा ने मुश्किलें बढ़ाई,सिंचाई के लिए अफसरों को दिए निर्देश- रविंद्र चौबे
खंडवर्षा के कारण सरकार किसानों को देगी सिंचाई के लिए पानी, रविंद्र चौबे का बयान, बीजेपी किसानों को लेकर फैला रही है भ्रम
रायपुर।कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने छत्तीसगढ़ में हो रही खंड वर्षा को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में खंड वर्षा के कारण किसानों को सिंचाई के लिए पानी की ज़रूरत है। किसानों ने सीएम से मुलाकात करके बांध का पानी छोड़े जाने का आग्रह किया है।
हमें प्राथमिकता से किसानों के फसल बचाने की ज़रूरत है। आज हमने बांधों से खेतों में सिंचाई के लिए पानी छोड़ने का निर्णय अधिकारियों को दिया है। इस दौरान चौबे ने कहा कि नए जिले और तहसीलों के गठन से विकास के कामों में तेजी आएगी।
बीजेपी पर साधा निशाना
इस दौरान चौबे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए का कि यदि पिछली सरकार सिर्फ सभी वर्गों के हितों का दिखावा ही कर लेती तो बेहतर होता। बीजेपी की फूट हमारे सामने है, रमन सिंह खुद को अपना छोटा चेहरा बताते हैं,वहीं पुरंदेश्वरी कहती हैं कि बीजेपी का कोई चेहरा हो नही सकता।
रविंद्र चौबे ने अपात्र किसानों से 300 करोड़ की राशि वसूली को लेकर कहा कि किसानों को लेकर केंद्र सरकार भ्रम की स्थिति में है, जिसके कारण किसानों को एक पैसा नही मिला। छत्तीसगढ़ में 31 लाख किसानों ने पंजीयन कराया था । उन्हें कभी एक साथ पैसा नही मिल पाया। सिर्फ दस्तावेजों की मांग कर रहे हैं। एक बार में निर्णय नहीं करते कि कौन पात्र है कौन अपात्र। बीजेपी ने जो आंकड़ा जारी किया है। उसे देखकर ऐसा लगता है कि उन्होंने अपने कार्यकाल का आंकड़ा जारी किया है। 600 किसान आत्महत्या कर ही नही सकते। केंद्र ने हमे खाद, बारदाना नही दिया तो किसानों ने रिएक्ट नही किया। यहां के किसान सबसे ज़्यादा खुशहाल हैं।