राजनीति : चरणदास महंत के बयान पर रमन सिंह का पलटवार, कहा- कांग्रेस विभाजन आपसी फूट का नतीजा
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने विधासभा अध्यक्ष के बयान पर पलटवार किया है।
रायपुर।भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने विधासभा अध्यक्ष के बयान पर पलटवार किया है। बताया जा रहा है कि, रमन सिंह ने अपने बयान में कहा है कि- ‘कांग्रेस की आपस की राजनीति बिखर गई है. विवाद इतना बढ़ गया है कि चरम सीमा तक पहुँच गया है. सेमीफाइनल और फाइनल की बात हो रही है.’
रमन सिंह विस अध्यक्ष महंत के बयान पर बोले कि अब यह कहा जा रहा है कि वादा किया गया था, ढाई साल बाद मुख्यमंत्री बदलने का. हम जो 4 लोग इस बैठक में थे, उसका क्या होगा. कांग्रेस को यह तय करना है कि ये सेमीफाइनल है या फाइनल. और अंतिम रूप से अनिश्चितता के बादल छाए हैं, कांग्रेस विभाजित दिख रही है, यह कांग्रेस की आपसी फूट का नतीजा है.
जिसको जो मिलना था मिल गया- महंत
गौरतलब है कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण महंत ने पिछले दिनों ढाई-ढाई साल के मुद्दे को लेकर बयान दिया. अब महंत का इस मामले पर नया बयान सामने आया है. आज उन्होंने कहा कि हमारे पास शक्ति के रूप में भूपेश बघेल है. ढाई ढाई साल वाले फार्मूले पर महंत बोले कि हम 4 लोग सेमीफाइनल खेले थे. किसी को रजत पदक मिलता है, किसी को कांस्य पदक मिलता है किसी को गोल्ड. जिसको जो पदक मिलना था मिल गया.