महासमुंद में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया ध्वजारोहण
महासमुन्द जिले में 75 वां स्वतंत्रता दिवस कोरोना महामारी के कारण फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए सीमित कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया।
महासमुंद। महासमुन्द जिले में 75 वां स्वतंत्रता दिवस कोरोना महामारी के कारण फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए सीमित कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया।
शासकीय महाविद्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रदेश के लोक निर्माण व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने ध्वजा रोहण किया। ध्वजा रोहण के बाद मुख्य अतिथि के द्वारा मुख्यमंत्री का संदेश वाचन के साथ …हर्ष के प्रति गुब्बारो का उडान किया तत्पश्चात मुख्य अतिथि के द्वारा जिले के 19 शहीद परिवारों के परिजनो को शाल व श्रीफल देकर सम्मान भी किया।उसके बाद मुख्य अतिथि ने जिले के 55 उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटम देकर सम्मानित किया बाद राज्यगीत अरपा पैरी के धार गान गाकर गृहमंत्री ने कार्यक्रम समाप्त किया।