पूर्व CM रमन ने संत राजाराम विद्यालय में किया ध्वजारोहण, स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई
स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.रमन सिंह ने बोरियाकला में संत शदाणी नगर स्थित संत राजाराम विद्यालय में ध्वजारोहण किया.
रायपुर : स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.रमन सिंह ने बोरियाकला में संत शदाणी नगर स्थित संत राजाराम विद्यालय में ध्वजारोहण किया. इस मौके पर शदाणी दरबार के संत युधिष्ठिर लाल और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णूदेव साय, पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू समेत अन्य प्रमुख लोग मौजूद रहे.
ध्वजारोहण के बाद पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. डॉ रमन सिंह ने कहा कि इस देश को बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए लोगों ने कितनी यातनाएं झेली. उसके बाद हमें आजादी मिली है. आज आजादी के 75वें वर्ष में हम प्रवेश कर चुके हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने आह्वान किया है कि 75 वर्ष अमृत महोत्सव के रूप में पूरे देश में मनाया जाएगा. आजादी के पर्व में संकल्प लेंगे कि इस देश को एक समृद्ध व आत्मनिर्भर भारत के रूप में विकसित करना है. भारत देश सभी क्षेत्रों में तेजी के साथ आगे बढ़े.