सीबीआई डीएसपी तलवार को मिलेगा पदक
रायपुर। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो के भ्रष्टाचार निरोधक शाखा, रायपुर, छत्तीसगढ़ में पदस्थ पुलिस उपाधीक्षक नरेश तलवार को भारत सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस, 2021 के उपलक्ष्य पर भारतीय पुलिस पदक से सम्मानित करने की घोषणा की गई है ।
1 फरवरी 1965 को लुधियाना पंजाब में जन्मे, नरेश
रायपुर। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो के भ्रष्टाचार निरोधक शाखा, रायपुर, छत्तीसगढ़ में पदस्थ पुलिस उपाधीक्षक नरेश तलवार को भारत सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस, 2021 के उपलक्ष्य पर भारतीय पुलिस पदक से सम्मानित करने की घोषणा की गई है । 1 फरवरी 1965 को लुधियाना पंजाब में जन्मे, नरेश तलवार की शिक्षा दिल्ली में हुई।
अपने कार्यक्षेत्र के अलावा संगीत एवं प्राकृतिक सौंदर्य में भी इनकी विशेष रुचि है। श्री तलवार विगत 34 सालों से सीबीआई में सेवा दे रहे है व जून 2020 से रायपुर छत्तीसगढ़ में पदस्थ है। नरेश तलवार छत्तीसगढ़ से पूर्व एंटी करप्शन ब्रांच चंडीगढ़, पंजाब, विशेष अपराध शाखा, जम्मू व दिल्ली में सीबीआई में सेवाएं दे चुके है व इंटरपोल में भी जिम्मेदारी निभा चुके है।श्री तलवार गजियाबाद उत्तर प्रदेश में सीबीआई एकेडमी में प्रशिक्षक भी रह चुके है जहां सीबीआई व अन्य राज्य पुलिस के सैकड़ो अधिकारियो को प्रशिक्षण दे चुके है।
नरेश तलवार की पहचान सीबीआई में विवेचना विशेषता के लिए है । उनके द्वारा सीबीआई के इंटरपोल विंग में अनेक उल्लेखनीय कार्य किये गए है जिसमें गुम व वांछित लोगो की सफलता पूर्वक तलाश की गई है।