CG NEWS : कवर्धा में ध्वजारोहण करेंगे स्वास्थ्य मंत्री
स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरो शोरो पर है. पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव स्वतंत्रता दिवस पर कबीरधाम जिला मुख्यालय कवर्धा में ध्वजारोहण करेंगे।
रायपुर।स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरो शोरो पर है. पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव स्वतंत्रता दिवस पर कबीरधाम जिला मुख्यालय कवर्धा में ध्वजारोहण करेंगे। टी. एस. सिंहदेव 14 अगस्त को शाम छह बजे रायपुर से सड़क मार्ग द्वारा कवर्धा के लिए रवाना होंगे और रात आठ बजे कवर्धा पहुंचेंगे।
सिंहदेव 15 अगस्त को सुबह 9 बजे कवर्धा के आचार्य पंथ गृंध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैदान में ध्वजारोहण करेंगे। वे ध्वजारोहण के बाद सुबह दस बजे कवर्धा से सड़क मार्ग द्वारा रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। जिसके बाद वह करीब दोपहर 12 बजे रायपुर पहुंचेंगे।