बीजेपी ने बिजली के दाम बढ़ाने का किया विरोध, कहा सरकार कर रही है वादा खिलाफी
सरकार के बिजली के दाम बढ़ाने को लेकर बीजेपी ने प्रेस वार्ता ली। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया
रायपुर।सरकार के बिजली के दाम बढ़ाने को लेकर बीजेपी ने प्रेस वार्ता ली। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। कौशिक ने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस ने जो भी वादे किए थे अब वो उनसे मुकर गई है ।
बीजेपी के मुताबिक सरकार ने जो नए टैरिफ बढ़ाए हैं, उससे 16 सौ करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त होगा। बीजेपी के मुताबिक जो सीधे-सीधे गरीबों के साथ धोखा है। सरकार एक तरफ बिजली बिल आधा करने की बात कह रही है वहीं दूसरी तरफ टैरिफ बढ़ाकर अपना फायदा देख रही है।