सड़क हादसा : स्कॉर्पियो ने मोपेड को मारी जोरदार टक्कर, पति-पत्नी की मौत
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में एक दर्दनाक सड़क हादसा होने की खबर सामने आ रही है.
गरियाबंद।छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में एक दर्दनाक सड़क हादसा होने की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि गरियाबंद में एक स्कॉर्पियो ने एक मोपेड को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में मोपेड सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने वाहन को जब्त कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है. घटना देवभोग थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान जलंधर और प्यारी बाई के रूप में हुई है. धुरुवागुड़ी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए विभागीय बैठक आयोजित की गई थी. जहां से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्यारी बाई अपने पति जलंधर के साथ मोपेड में सवार होकर शालेभांठा घर लौट रहे थे. इसी दौरान विपरित दिशा से आ रही स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 04 एल एन 7462 ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी.
हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गए. स्कॉर्पियो चालक दुर्योधन निषाद घायल दंपत्ति को अपने वाहन में बैठाकर देवभोग अस्पताल पहुंचा, जहां प्राथमिक इलाज के दौरान दोनों घायल पति-पत्नी ने दम तोड़ दिया. इस मामले में देवभोग पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने और अन्य धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी चालक ने पुलिस को बताया कि एक साथ दो बाइक सवार लोग बीच सड़क में थे. दोनों अपनी बातों में मशगूल थे. हॉर्न बजाने के बाद दोनों वाहन चालक ने अलग-अलग दिशा में चले गए. मोपेड चालक जलंधर रॉग साइड पर उतारने की कोशिश कर रहा था. जिसके चलते स्कॉर्पियो के बोनट से टकरा गए और यह हादसा हो गया.