December 25, 2024

आगजनी के बाद माओवादियों का पोस्टर वार फरमान जारी कर मदनवाड़ा क्षेत्र मे सडको मे फेके पर्चे, भाकपा द्धारा 21 सितंबर से 27 सितंबर तक 16 वी वर्षगाँठ गाँव गाँव मे जोर शोर से मनाने पर्चे के माध्यम से किया फरमान जारी

0
IMG_20200925_215901

संवाददाता- कामिनी साहू 

राजनांदगांव-  जिले के अंतिम छोर और महाराष्ट्र सीमावर्ती मानपुर मोहला इलाके मे अचानक नक्सल सरगर्मी तेज हो गई है। नक्सलियों ने 24 सितंबर को मोहला ब्लाँक के पारवीडीह गाँव मे प्रधानमंत्री सडक निर्माण मे लगी वाहनो को आग के हवाले कर आगजनी की घटना को अंजाम देकर तांडव मचाया था अब ठीक दूसरे दिन आज 25 सितंबर को मानपुर थाना क्षेत्र के मदनवाड़ा क्षेत्र मे माओवादियों ने आर के बी यानी राजनांदगांव कांकेर बाँर्डर डिवीजन के हवाले से पोस्टर वाँर कर लाल आंतक का.फरमान जारी किया है।
भाकपा की 16 वी वर्षगांठ मनाने का फरमान पर्चे परजारी पर्चे मे 21 सितंबर से 27 सितंबर तक भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादियों ) की 16 वी.वर्षगाँठ गांव.- गांव मे जोश खरोश के साथ मनाने की अपील की है यही नही और भी कई तरह की फरमान इस पर्चे पर लिखे हुए है कोरोनो महमारी बीमारी राए साम्राज्यवादी  के खिलाफ व्यापक जन आंदोलन का निर्माण करेंगे ,जनयुद्ध से समाधान रणनीति को हरायेगे  जैसे  कई वाक्य उक्त फेके.पर्चे मे लिखे हुए है।
एनआरसी,सीएए ,और एनपीआर कानून का विरोधइसके अलावा नक्सलियों ने साम्राज्यवाद विरोध.मे विश्वव्यापी फूट पडा आंदोलन को तेज.करने और मोदी सरकार द्बारा लगाये गये एनआरसी,सीएए और एनपीआर कानून को.वापस लेने.और आदिवासी जनता को जंगल से बेदखल करने वाले.कानून को रद्द करने की बात नक्सलियों ने इस पर्चे मे.लिखा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed