रायपुर के चंगोराभाटा में बड़ी चोरी की वारदात, 11 लाख के जेवर चोरों ने उड़ाए
रायपुर के न्यू चंगोराभाठा गणपति नगर इलाके में बड़ी चोरी की वारदात हुई है।
रायपुर। रायपुर के न्यू चंगोराभाठा गणपति नगर इलाके में बड़ी चोरी की वारदात हुई है। चोरों ने घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे 11 लाख रूुपए के जेवर चोरी कर लिए।
घर का मालिक प्रेम पटेल अपने परिजनों के साथ 20 जुलाई को तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एमपी के रीवा गया हुआ था। डीडी नगर इलाके की पुलिस चोरी की जांच में जुट चुकी है।